Tech

वॉट्सऐप में जल्द ही स्क्रीन शेयरिंग फ़ीचर उपलब्ध होगा: वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन साझा कर सकेंगे।

New Delhi | वॉट्सऐप, एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को जल्द ही स्क्रीन शेयरिंग फीचर प्रदान करेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.11.19 में वीडियो शेयरिंग के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर का परीक्षण किया जा रहा है, जिससे कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने का उद्देश्य है।

उपयोगकर्ताओं को इस नए फीचर का उपयोग करते समय वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान कैमरा स्विच विकल्प के आसपास मिलेगा। यह फीचर केवल तभी सक्रिय होगा जब ऐप उपयोगकर्ता की स्क्रीन शेयरिंग की अनुमति प्राप्त करेगा। साथ ही, उपयोगकर्ताएं कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे।

कैसे काम करेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर

जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वाले विकल्प पर टैप करेंगे, तो वॉट्सऐप में एक चेतावनी संदेश प्रदर्शित होगा। इसके बाद, ‘Start Now’ बटन पर टैप करना होगा। अब आप अपनी स्क्रीन को दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ साझा कर सकेंगे।

स्क्रीन शेयरिंग फीचर यूज करने से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी वीडियो कॉल

खास बात यह है कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि इस फीचर को यूज करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करेंगे उसे वॉट्सऐप भी एक्सेस कर सकेगा। इसमें पासवर्ड, पेमेंट डिटेल, फोटो, मैसेज और ऑडियो शामिल हैं। यानी कि इस फीचर को यूज करने से वीडियो कॉलिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी।

जल्द वॉट्सऐप में सेट कर सकेंगे यूजर नेम

वॉट्सऐप में जल्द ही यूजर नेम सेट करने का विकल्प उपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एकदिवसीय उपयोगकर्ता नेम सेट कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर एक्सपीरियंस और लोगों की गोपनीयता को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने के लिए काम कर रहा है, जो वर्जन 2.23.11.15 के डेवलपमेंट चरण में है।

यूजर्स को यह नया फीचर वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग के प्रोफाइल खंड में मिलेगा। इसके बाद, वॉट्सऐप अकाउंट की पहचान के लिए मोबाइल नंबर पर निर्भर रहने की बजाय एक अद्वितीय यूजर नेम विकल्प भी चुन सकेंगे।

हाल ही में वॉट्सऐप ने रोल आउट किए हैं मैसेज Edit और Chat Locking फीचर

हाल ही में, वॉट्सऐप ने मैसेज संपादन और चैट लॉकिंग फीचर का रोल आउट किया है। मैसेज संपादन फीचर के माध्यम से, उपयोगकर्ता 15 मिनट तक भेजे गए मैसेज को संपादित कर सकते हैं।

इसके साथ ही, चैट लॉक फीचर के द्वारा उपयोगकर्ता ग्रुप या व्यक्तिगत चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर को सक्रिय करने के बाद, उपयोगकर्ता केवल अपने डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का उपयोग करके अपने चैट तक पहुँच सकेंगे।

मैसेज ऐडिट करने की STEPS:

  • वॉट्सएप पर मैसेज एडिट करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा।
  • मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा।
  • मैसेज में ‘एडिटेड’ लिखा दिखाई देगा, ताकि सामने वाले को इसकी जानकारी रहे।

चैट लॉक फीचर के जरिए चैट को Lock और Hide कैसे करें?

  • सबसे पहले इस फीचर के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
  • इसके बाद वॉट्सऐप को ओपन करें।
  • अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक और हाइड करना चाहते हैं।
  • उस चैट वाले अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगा।
  • इसी तरह आप अन्य चैट को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।

लॉक और हाइड चैट को एक्सेस कैसे करें?

  • वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब ऐप के होम पेज में मौजूद चैट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसपर टैप करना है।
  • अब पासवर्ड डालें या फिंगरप्रिट लगाएं, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

Tipppy Hindi News

हमें फॉलो करें ऐसी ही और मज़ेदार ख़बरें और ट्रेंडिंग न्यूज़ पाने के लिए. पाएं खबरें खेल, राजनीती, बिजनेस, टेक, मनोरंजन जगत से.
5 1 vote
Rate this article
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Back to top button
Close

Adblock Detected

Here’s an example of an ad blocker detected message: --- **Ad Blocker Detected** We’ve noticed you’re using an ad blocker. While we understand your need for a cleaner browsing experience, ads help support our platform and keep our content free for everyone. Please consider disabling your ad blocker for our site or whitelisting us. Your support helps us continue delivering high-quality content and services. Thank you!