आजकल हर तरफ चर्चे हैं फिल्म पठान के, और अगर आप भी यह फिल्म घर बैठे देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म पठान की जबरदस्त ओपनिंग के बाद वीकेंड की सुस्ती के बाद आप सोच रहे हैं इस फिल्म का घर पर लुत्फ़ उठाने का तो हम आज आपको बताएँगे कि कौनसी OTT प्लैटफॉर्म पर पठान मूवी आने वाली है।

OTT पर कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं मूवी पठान
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार पठान के OTT राइट्स पहले ही बेच दिए गए थे, अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसको 100 करोड़ में ख़रीदा है. मगर इसकी डिजिटल रिलीज़ डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, हालाँकि खबर है कि OTT पर रिलीज़ होने में फिल्म को थिएटर रिलीज़ के 3 महीने के बाद रिलीज़ किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म आपको अप्रैल महीने में Amazon Prime Video पर देखने को मिल सकती है।
Pathaan मूवी कैरेक्टर्स
शाहरुख़ खान 2018 की अपनी फ्लॉप फिल्म ज़ीरो के बाद पहली बार लीड रोल में आये हैं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म दर्शकों को लुभा रही है और इसके मिले- जुले रिस्पांस हैं। इस फिल्म की कहानी घूमती है रॉ एजेंट पठान (SRK) के आसपास, दीपिका पादुकोण इसमें एक पाकिस्तानी एजेंट के रोल में है, जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक आतंकी ग्रुप का सरग़ना है जो भारत में जैविक हथियार के द्वारा अटैक करना चाहता है, इसके इसी मिशन को फ़ैल करने का दारोमदार पठान पर है।